दिग्विजय सिंह ने गुर्जर समाज के देव नारायण भगवान की यात्रा की

देव नारायण की यात्रा के लिए दिग्विजय 18 किमी चले नंगे पांव, 40 लाख गुर्जरों को साधने के लिए चला ये दांव?

बरखेड़ी धाम में देव नारायण भगवान की 18 किलोमीटर की कठिन यात्रा को नंगे पांव पूरी कर दिग्विजय सिंह की मंशा सूबे के गुर्जर समुदाय को साधने की है. वो भले ही इसे धार्मिक यात्रा बता रहे हों, लेकिन इसके राजनीतिक मायनों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दिग्विजय सिंह ने पिछले चुनावों से पहले भी 192 दिन की नर्मदा यात्रा की थी.

Read more