छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. हालांकि राजनीति के जानकार चुनाव से लगभग 2-3 महीने पहले ही पहली लिस्ट जारी कर देने को लेकर हैरान हैं. उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी इस बार पहली लिस्ट जल्दी जारी कर सकती हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी से पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है.
भारतीय जनता पार्टी ने 21 में 5 टिकट महिला उम्मीदवारों को दिए हैं. वहीं 10 टिकट आदिवासी समाज के उम्मीदवारों को दिए गए हैं. बीजेपी की इस लिस्ट में एक उम्मीदवार दलित भी है. वहीं पार्टी ने पाटन सीट पर सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. पाटन विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ते हैं और उनके इस बार भी पाटन सीट से ही चुनाव लड़ने की तैयारी है. ऐसे में बीजेपी ने इस सीट पर लड़ाई रोचक बना दी है.
छत्तीसगढ़ की किस सीट से कौन उम्मीदवार
प्रेमनगर – भूलन सिंह मरावी
भटगांव– लक्ष्मी राजवाड़े
प्रतापपुर– शकुंतला सिंह पोर्थे
रामानुजगंज– रामविचार नेताम
लुंद्र– प्रबोज भींज
खरसिया– महेश साहू
धर्मजागढ़– हरिशचंद्र राठिया
कोरबा– लखनलाल देवांगन
मरवाही– प्रणव कुमार मरपच्ची
सरायपाली– सरला कोसरिया
खल्लारी– अलका चंद्राकर
अभानपुर– इंद्रकुमार साहू
राजिम– रोहित साहू
सिहावा– श्रवण मरकाम
दौंजी लोहारा– देवलाल हलवा ठाकुर
पाटन– विजय बघेल
खैरागढ़– विक्रांत सिंह
खुज्जी– गीता घासी साहू
मोहला-मानपुर – संजीव साहा
कांकेर– आशाराम नेताम
बस्तर– मनीराम कश्यप
BJP releases first list of candidates for the upcoming #Chhattisgarh Assembly elections pic.twitter.com/5vgxaQxgRu
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2023
छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. क्षेत्र के तमाम दल इस बाबत तैयारियों में लगे थे. कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार ये इशारा किया जा रहा था कि पार्टी चुनावों के एक महीने पहले सितंबर में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती हैं. हालांकि बीजेपी ने चौंकाते हुए इस बार चुनावों के दो महीने पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में वसुंधरा से केंद्र की अदावत जारी! चुनाव प्रबंधन और संकल्प समिति में नहीं मिली जगह