लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में अगले महीने यानी नवंबर में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांचों राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान किया. इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
किस राज्य में कब हैं चुनाव?
- मध्य प्रदेश में एक चरण में ही 17 नवंबर को मतदान होगा.
- राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी.
- छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
- मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी. यहां भी एक ही चरण में मतदान होगा.
- तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
कब आएंगे चुनाव के नतीजे?
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव नवंबर में ही शुरू हो जाएंगे. पांचों राज्यों में से एकमात्र छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां दो चरणों में वोटिंग होगी. बाकी चारों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा. इन राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे एकसाथ 3 दिसंबर को आएंगे.
किस राज्य में कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं. सूबे की सत्ता में काबिज होने के लिए 116 का जादूई आंकड़ा पार करना होगा. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही है, लेकिन आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की एंट्री से मुकाबले में उठापटक देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं और जादूई आंकड़ा 101 का है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच है. पिछले ढाई दशक से राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा देखने को मिली है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी सत्ता में है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में चुनाव से पहले हुई ED की एंट्री
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और जादूई आंकड़ा 46 सीटों का है. तेलंगाना में 119 और मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. तेलंगाना में बहुमत का जादूई आंकड़ा 60 और मिजोरम में 21 है. तेलंगाना के गठन के बाद से ही राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है और के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं. वहीं मिलजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है.