केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द होगी जारी, केंद्रीय मंत्री ने बताया क्यों हुई देरी

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। सत्तारूढ़ दल ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। राज्य में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।

BJP की दूसरी लिस्ट के बारे में सवाल करने पर मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर ने मीडिया से कहा, “हमारी दूसरी सूची जल्द ही जारी होगी।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव घोषित होने से पहले ही कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी करके ‘साहस का प्रदर्शन’ किया है।

तोमर ने कहा, “जब दूसरी लिस्ट की तैयारी पर चर्चा चल रही थी, पार्टी का ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ अभियान शुरू हुआ और संसद का विशेष सत्र भी था, जिसमें उसके नेता व्यस्त रहे।”

उन्होंने कहा, “…लेकिन चर्चा जारी है और हमारी लिस्ट जल्द ही सामने आ जाएगी।”

तोमर ने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को विकास की पटरी पर ला दिया है।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से संबोधित की जाने वाली पार्टी बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लेंगे।

बीजेपी रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेगी: मुख्यमंत्री चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी अब तक की सबसे बड़ी सफलता दर्ज करेगी।

भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2003 के चुनावों में रहा जब 230 सदस्यीय विधानसभा में 173 सीटें जीती थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पिछली बार (2018 चुनाव) कांग्रेस से अधिक वोट मिले थे, लेकिन (सीटों की संख्या में) पीछे रह गए। इस बार के चुनाव (2023) अप्रत्याशित परिणाम देंगे। मैं 1977 से राज्य में चुनाव प्रचार का हिस्सा रहा हूं। भाजपा के प्रति प्रेम स्पष्ट रूप से प्रकट हो रहा है। हम अपनी अब तक की सबसे बड़ी सफलता दर्ज करने जा रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: भोपाल में फिलहाल नहीं होगी INDIA गुट की पहली रैली, शिवराज बोले: सनातन धर्म पर बयानबाजी से जनता के गुस्से का असर है