दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का विस्तार करने के लिए अरविंद केजरीवाल अब उन राज्यों का दौरा करने लगे हैं, जहां इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के सामने ‘केजरीवाल की गारंटी’ रखीं। इस दौरान CM केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष भी किया। साथ ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
दरअसल राज्य में शिवराज सिंह चौहान को ‘मामा’ कहा जाता है। इसी बात का जिक्र करते हुए, केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक ‘मामा’ है। AAP संयोजक ने आगे कहा, “उन्होंने (CM शिवराज) अपने भंजे-भांजियों को धोखा दिया है। उस पर भरोसा मत करो। अब आपका ‘चाचा’ आ गया है, अपने ‘मामा’ पर भरोसा मत करो, अपने ‘चाचा’ पर भरोसा दिखाओ। मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां भी दूंगा।”
#WATCH | Satna, Madhya Pradesh | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal says “I got to know there is a ‘Mama’ in Madhya Pradesh. He has cheated his nephews and nieces, do not trust him. Now your ‘Chacha’ has come, do not trust your ‘Mama’, show trust in your ‘Chacha’.… pic.twitter.com/UMx0zCJgAk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 20, 2023
आम आदमी पार्टी संयोजक ने राज्य के लिए ‘केजरीवाल की गारंटी’ का भी ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने की गारंटी देता हूं। राज्य की जनता ने पिछले 75 सालों से इन दोनों पार्टियों (कांग्रेस और BJP) को आजमाया है, लेकिन इनमें से किसी ने भी राज्य में बिजली नहीं पहुंचाई। अगर आप बिजली सप्लाई चाहते हैं, तो AAP को वोट दें और अगर आप बिजली कटौती चाहते हैं, तो इन दोनों पार्टियों को वोट दें।”
केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देगी और ये सुनिश्चित करेगी कि लोगों को राशन कार्ड या लाइसेंस पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
मध्य प्रदेश के लिए भी दिल्ली जैसे वादे
न्यूज एजेंसी PTI ने दिल्ली के सीएम के हवाले से कहा, “इसके बजाय, संबंधित सरकारी अधिकारी दिल्ली और पंजाब की तरह उन्हें ये सुविधाएं देने के लिए जनता के दरवाजे पर खुद जाएंगे।”
केजरीवाल ने कहा, “अगर मध्य प्रदेश में सत्ता में आई, तो AAP सरकार उन बुजुर्ग लोगों के लिए “तीर्थ दर्शन योजना” लागू करेगी, जो अपनी पसंद के तीर्थस्थल की यात्रा पर जाना चाहते हैं।”
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान मरने वाले सैनिकों और कांस्टेबलों समेत अन्य लोगों को ₹1 करोड़ की सम्मान राशि देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि विस्तृत योजना तैयार कर किसानों और आदिवासियों के लिए अलग से घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: पिछली बार जहां मिली हार, पहली लिस्ट में बीजेपी ने उन 39 सीटों पर उतारे उम्मीदवार