मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: हमेशा चुनाव के मोड में रहने वाली सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आगामी तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए भी मुस्तैद नजर आ रही है। पार्टी ने शनिवार को दूसरे राज्यों से अपने 230 विधायकों को मध्य प्रदेश बुलाया है। राज्य की राजधानी में एक दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी रखा गया है। इस साल के आखिर में भारत के केंद्र में स्थिति इस राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात मॉडल के तहत रणनीति बनाई जाएगी।
ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रदेश की राजधानी के कान्हा फन सिटी में आयोजित किया गया है। ट्रेनिंग के लिए चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार के BJP विधायक भोपाल पहुंचे हैं। बीजेपी ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को ‘प्रवासी विधायक प्रशिक्षण शिविर’ नाम दिया है।
ट्रेनिंग प्रोग्राम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम विकास, जनकल्याण, गरीब कल्याण के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान हम अपना रिपोर्ट कार्ड भी जारी करेंगे।”
#WATCH | Bhopal: On BJP’s ‘Pravasi MLA Prashikshan Shivir’, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, “We are going among the public with the issues of development, public welfare, poor welfare… Tomorrow, Union Home Minister Amit Shah will visit MP…” pic.twitter.com/MmPa5FqKRu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2023
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया, “भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं के लिए चार राज्यो के बीजेपी विधायकों का कार्यक्रम तय कर लिया है। इसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और बिहार शामिल हैं।”
मंत्री ने आगे बताया, “यहां अलग-अलग राज्यों के विधायकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया, जिसमें इन राज्यों के विधायकों ने हिस्सा लिया है। ये विधायक 20 अगस्त से 27 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।”
ट्रेनिंग प्रोग्राम के अलग-अलग सेशन को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। सारंग ने कहा, कार्यक्रम के समापन सत्र को BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संबोधित करेंगे।
‘विधायक नहीं पार्टी कार्यकर्ता की तरह करेंगे काम’
गुजरात के सूरत से BJP विधायक संगीता पाटिल को इंदौर विधानसभा -2 की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने ANI को बताया, “जब हमारे गुजरात में चुनाव हुए थे, तो MP के विधायक वहां आये थे और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम किया था। उसी तरह हम भी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में आए हैं। हम विधायक नहीं कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे। संगठन का काम होगा, हम देखेंगे कि क्या कार्यक्रम किए जा सकते हैं, कैसे किए जा सकते हैं और करने से क्या लाभ हो सकता है।”
पाटिल ने कहा कि यहां कई अच्छी योजनाएं बनाई गई हैं, लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना। हम देखेंगे कि क्या इन सभी योजनाओं को हमारे मंडलों के प्रमुखों और पार्षदों ने जमीनी स्तर पर पहुंचाया है या नहीं।
गुजरात की विधायक ने आगे कहा, “हम यहां गुजरात मॉडल लागू करना चाहते हैं। जैसे हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने गुजरात में 156 सीटें जीतकर इतिहास रचा, हम वैसा ही कुछ मध्य प्रदेश में भी करना चाहते हैं। इसलिए सभी को यहां भेजा गया है।”
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: पिछली बार जहां मिली हार, पहली लिस्ट में बीजेपी ने उन 39 सीटों पर उतारे उम्मीदवार