राजस्थान के लिए बनाई गई बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प पत्र समिति में नहीं है वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम

राजस्थान: वसुंधरा से केंद्र की अदावत जारी! चुनाव प्रबंधन और संकल्प समिति में नहीं मिली जगह

राजस्थान विधानसभ चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश संकल्प पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. चुनावी तैयारियों के लिहाज से बनाई गई इन दोनों ही महत्वपूर्ण समिति में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और सूबे में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया नदारद दिखी हैं. इस घटना को लेकर एक बार फिर से सूबे के सियासी हलकों में गहमागमही तेज हो गई है.

वसुंधरा राजे सिंधिया की पहचान राज्य में बीजेपी के पर्याय के तौर पर देखी जाती है. ऐसे में पार्टी ने हर संभव प्रयास किया कि उनको दरकिनार किय जा सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से पार्टी नेतृत्व का व्यवहार वसुंधरा के प्रति दिख रहा था, उससे लग रहा था कि दोनों के बीच सुलह का रास्ता ढूंढ लिया गया है. लेकिन चुनाव को लेकर जिन समीतियों का ऐलान हुआ है, उनके सामने आने के कयासों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है.

 राजस्थान बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति में कौन-कौन

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति में 21 सदस्यों के नाम का ऐलान किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. ओंकार सिंह लखावत, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सीएम मीणा और कन्हैयालाल बैरवाल को प्रदेश चुनाव समिति में सह-संयोजक नियुक्त किया गया है.

राजेंद्र सिंह शेखावत, प्रमोद वशिष्ठ, शंकर अग्रवाल, आनंद शर्मा, पंकज गुप्ता, निर्मल शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सुनील कोठारी, हीरेंद्र कौशिक, धनराज सौलंकी, निर्मल नाहटा, अभिषेक रावत, अपूर्वा सिंह और स्नेहा कंबोज प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य हैं.

राजस्थान बीजेपी संकल्प पत्र समिति में 25 सदस्य

चुनाव समिति के अलावा पार्टी ने 25 सदस्यों की प्रदेश संकल्प पत्र समिति का भी ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस समिति के संयोजन बनाए गए हैं. राज्यसभा सांसद घनश्या तिवाड़ी, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, अल्का गुर्जर, राव राजेंद्र सिंह, सुभाष मेहरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ को बीजेपी ने प्रदेश संकल्प पत्र समिति का सह-संयोजक नियुक्त किया है.

सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, अशोक रामदास अग्रवाल, रतनलाल गाडरी, रामगोपाल सुधार, प्रभु धोबी, मोहन नाई, जसवंत विश्नोई, खेमराज देसाई, अशोक वर्मा, सीएम मीणा, ममता शर्मा, प्रकाश माली, श्याम सिंह चौहान, मनन चतुर्वेदी, सरदार जसबीर सिंह और डॉ एस.एस अग्रवाल को प्रदेश संकल्प पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सवर्ण, ओबीसी बीजेपी के साथ, दलित, आदिवासी और मुसमानों के वोट एकतरफा कांग्रेस को: सर्वे

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *